शुक्रवार, 26 जून 2015

वोडाफोन

प्रिय मित्रों एवं अभिभावक जनों,
सूचित करना चाहता हूं कि1998 से लेकर आज तक मै वोडाफोन ( Vodafone ) का ग्राहक रहा। लेकिन उसके नेटवर्क और पैसे कटाने की गन्दी स्थिति से परेशान होकर मै अपना वोडाफोन नो0 दूसरे कंपनी को देना चाहता हूँ आप बताएँ की मैं अपना मोबाइल 9899837020 किस कम्पनी से जोडूं ....?

मिथिला

  • मिथिला'' प्राचीन भारत में एक राज्य था। माना जाता है कि यह वर्तमान उत्तरी बिहार और नेपाल की तराई का इलाका है जिसे मिथिला के नाम से जाना जाता था। मिथिला की लोकश्रुति कई सदियों से चली आ रही है जो अपनी बौद्धिक परंपरा के लिये भारत और भारत के बाहर जाना जाता रहा है। इस इलाके की प्रमुख भाषा मैथिली है। धार्मिक ग्रंथों में सबसे पहले इसका उल्लेख रामायण में मिलता है। मिथिला का उल्लेख महाभारत, रामायण, पुराण तथा जैन एवं बौद्ध ग्रन्थों में हुआ है